चार पांच दिन फिर तरसाएंगे मेघ

चार पांच दिन फिर तरसाएंगे मेघ

जयपुर। प्रदेश में अगले चार पांच दिन फिर से दक्षिण पश्चिमी मानसून की बेरुखी रहने की आशंका है। बादलों की आवाजाही हालांकि गुरूवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हो रही है लेकिन अनुकूल परिस्थितियां नहीं बनने व मानसूनी मेघ पूर्वोत्तर राज्यों की ओर खिसकने के कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले चार पांच दिन मौसम शुष्क रहने व कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। ऐसे में फिर से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने पर गर्मी और उमस के तेवर तीखे रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफलाइन जालोर,जोधपुर,सवाई माधोपुर होकर वाराणसी होते हुए गुजर रही है। वहीं मानसूनी मेघ पूर्वोत्तर राज्यों में छाए हुए हैं। जिसके कारण अगले 24 घंटे में पंजाब,हरियाणा,दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में झमाझम बारिश का दौर रहने की संभावना है। दूसरी तरफ गुरूवार को प्रदेश के जोधपुर,बीकानेर,उदयपुर,भरतपुर, जयपुर,अजमेर और कोटा संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर में गुरूवार सुबह रही बादलों की आवाजाही ने फिर से झमाझम बारिश होने की उम्मीद जगाई। हालांकि बादलों की आवाजाही बुधवार को भी रही लेकिन बाहरी इलाकों के अलावा शहर में मेघ मेहरबान नहीं हुए। शहर में गुरूवार सुबह आठ बजे अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। दिन व रात में पारा सामान्य रहा जबकि गुरूवार सुबह करीब 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बही पश्चिमी हवा के असर से सुबह शहर में मौसम शुष्क रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में गुरूवार को बादल छाए रहने व दोपहर में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |