
बारिश के साथ चार दिन की लगातार छुट्टियां, हवाई सफर हुआ महंगा, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग





खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में बारिश के साथ ही इस बार स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन तक चार सरकारी छुट्टियां मिल रही हैं। इसकी वजह से हवाई सफर महंगा हो गया है। वहीं, ट्रेन में वेटिंग भी बढ़ गई है। दरअसल, 15 अगस्त इस बार गुरुवार के दिन है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश है। इसके बाद शुक्रवार वर्किंग डे है। जबकि शनिवार और संडे के दिन एक बार फिर अवकाश है। इसके साथ ही सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है, इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने शुक्रवार का अवकाश ले लिया है। जो एक साथ पांच दिन की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर जाने और घूमने का प्लान बना चुके हैं। पांच दिन के अवकाश का सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर नजर आ रहा है। इसकी वजह से टिकट्स की रेट में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में पैसेंजर सीट नहीं मिल रही है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें अभी से फुल हो गई है। लोगों को कंफर्म सीट की बजाय लंबी वेटिंग मिल रही है। इस वजह से मजबूरन कई लोगों को हवाई सफर की ओर रूख करना पड़ रहा है।


