
दहेज की मांग को लेकर चार बहूओं को किया घर से बेघर, स्त्रीधन हड़पना सहित लगाये गंभीर आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर चार बहूओं को घर से बेघर कर देने के चार अलग-अलग मामले सामने आए है। साथ ही मारपीट, स्त्रीधन हड़पना सहित एक मामले में तो अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया गया है। महिला पुलिस थाने में विवाहिता ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसके पति, ससुर, सास, ननद ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की तथा तंग-परेशान कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि स्त्रीधन हड़प लिया। पुलिस ने नापासर निवासी पति मेघराज, ससुर रामदेव, सास कमा देवी, ननद बसंती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं, दहेज के दो मामले नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुए है। नोखा निवासी सुगनी देवी पत्नी राजूराम भार्गव ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि आरोपियों दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट की व स्त्रीधन हड़प घर से निकाल दिया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजू भार्गव, जगदीश भार्गव, नानूदेवी, नौरंगलाल, अशोक, डालूराम निवासी राजासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, नोखा पुलिस थाने में दर्ज दूसरे मामले में विवाहिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी दहेज के लिए तंग-परेशान कर मारपीट की। स्त्रीधन हड़प घर से निकाल दिया। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आशीक अली, सरबारी, अमरीन निवासी बीकानेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
दहेजा का चौथा मामला कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें विवाहिता ने दहेज प्रताडऩा के साथ-साथ पति के रिश्तेदारों पर अश्लील हरकते करने का भी आरोप लगाया है। विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने दहेज के लिए तंग परेशान करके मारपीट की एवं पति के रिश्तेदारों द्वारा अश्लील हरकते की । इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


