
विद्युत लाईन टूटने से चार दुधारू गायों की दर्दनाक मौत,70 गायों के झुंड पर गिरी विधुत लाइन,




विद्युत लाईन टूटने से चार दुधारू गायों की दर्दनाक मौत,70 गायों के झुंड पर गिरी विधुत लाइन,
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन समीपवर्ती सुईं में 11 केवी विद्युत लाइन टूटने से चार दुधारू गायो की दर्दनाक मौत हो गई। गायो का झुंड गांव की तरफ़ आते समय हादसा हुआ है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार सुईं निवासी अत्ताउल्लाह खान पुत्र भादर खान ने बताया कि गुरुवार सायं 4 बजे गायो को लेकर गांव आ रहा था। सुई के नजदीक जीएसएस के पास गायो के झुंड पर 11 केवी की विद्युत लाइन टूटकर गिर गई। हादसे में चरवाहे ने भागकर जान बचाई। वही चार गायो की करंट की चपेट में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।अत्ताउल्लाह खान ने बताया कि करीब 70 गायों को चराने के लिए खेत लेकर गया था। वापिस आते सम्ह यह हादसा हो गया।आनन -फ़ानन में पड़ोसियों के सहयोग से जीएसएस से लाइट बंद करवाई गई। समय रहते लाइट बंद नही होती तो शायद बड़ा हादसा भी हो जाता। सूचना मिलने ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने अन्य गायों को विधुत लाइम से दूर किया गया। परिवादी महाजन थाने पहुंचकर परिवाद दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति का पशुपालन पुश्तेनी काम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पोडित व्यक्ति क्व लिए मुहावजे की मांग की है।




