Gold Silver

विद्युत तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत

बीकानेर. लूणकरणसर के नाथवाना के चक पांच एलकेडी में रविवार को विद्युत तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत हो गई। तार टूटकर गिरने से स्पार्किंग से ढाणी में आग लग गई। करंट की चपेट में आने से चार गायों की मौके पर मौत हो गई। टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp 26