
विद्युत तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत






बीकानेर. लूणकरणसर के नाथवाना के चक पांच एलकेडी में रविवार को विद्युत तार टूटकर गिरने से चार गायों की मौत हो गई। तार टूटकर गिरने से स्पार्किंग से ढाणी में आग लग गई। करंट की चपेट में आने से चार गायों की मौके पर मौत हो गई। टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाया।


