
बाल सुधार गृह से चार बाल अपचारी फरार





जयपुर। जयपुर की सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से चार बाल अपचारी फरार हो गए। इनके बारे में जब सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने सर्च शुरू की लेकिन आज सवेरे तक किसी के बारे में भी जानकारी नहीं मिली। इस बारे में बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रकाश सिंह निर्वाण ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच कर रही ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि उनमें से एक बाल अपचारी विराट नगर, एक नीमकाथाना और दो जयपुर के रहने वाले हैं। चारों की तलाश की जा रही है। <श्च>दस बजे हाजिरी हुई तो कमरे में ही थे, तीन बजे भागेजांच कर रही पुलिस ने बताया कि बाल सुधार गृह में करीब पचास बाल अपचारी है जिनको दो से तीन कमरों में रखा गया है। हर दिन दो बार सभी की हाजिरी होती है। आखिर बार रात बजे जब हाजिरी हुई तो तीनों कमरों में सभी बाल अपचारी मौजूद थे। लेकिन हाजिरी के बाद रात करीब बारह बजे जब सब सो गए तो उसके बाद चारों ने अपने कमरे की सॉकल लोहे के एक सरिए से तोड़ ली। उसके बाद सभी पास ही एक कमरे में पहुंचे और वहां सड़क की ओर खुलने वाली खिडकी की जाली को काट लिया। कटर और लोहे के सरिए की मदद से जाली को इतना ही काटा गया जिसमें से एक व्यक्ति गुजर सके। उसके बाद वहां से चारों फरार हो गए। लेकिन इस बारे में सवेरा होने पर बाल सुधार गृह के स्टाफ को पता चला। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में चारों बाल अपचारी थे वहां पर उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा अन्य बाल अपचारी और थे। अगर और बाल अपचारियों को पता चलता तो भागने वालों की संख्या और बढ़ सकती थी। अब चारों की तलाश में सर्च शुरू कर दिया गया है


