Gold Silver

बीकानेर: जुआ-सट्टा खेलते चार गिरफ्तार, नकदी जब्त

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुए सट्टे के खिलाफ दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है और 20 हजार 910 रुपए जब्त किए है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल हवासिंह की टीम ने सूचना मिलने पर कालूबास स्थित गली में जुआ खेलते देवकरण, आनन्द निवासी कालूबास व सांवरमल निवासी आडसर बास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास 20 हजार 360 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए। वहीं मुख्य बाजार में एएसआई पूर्णमल ने पर्ची सट्टा कर रहे धर्मेन्द्र निवासी बिग्गाबास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 550 रुपए, पर्चियां व पेन जब्त किए।

Join Whatsapp 26