
हिस्ट्रीशीटर की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रतनगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने चारों को आरोपियों को सीकर से गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने सेहला निवासी राजेंद्र सिंह, गंगासिंह पुत्र राजेंद्रसिंह, राहुलसिंह पुत्र मनोहरसिंह, अजयसिंह पुत्र सुरेंद्रसिंह को मंगलवार देर शाम सीकर से गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


