
विदेशी मुद्रा के बदले ठगी करने वाली गैंग के चार आरोपी विदेशी मुद्रा सहित गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। अपराध के मामले में बीकानेर चरम पर है आये दिन कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो पहले बीकानेर में नाम मात्र की होती थी लेकिन आज तो आये दिन नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग है जो विदेशी मुद्रा के बदले ठगी करते है। जिस पर डीएसटी टीम ने आसूचना एकत्र कर ठगी करने वाली गैंग का पता लगाया। 19 अक्टूबर को डीएसटी टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास विदेशी मुद्रा हैं रानी बाजार इलाके में ठगी की फिराक में घूम रहा हैं तभी बीकानेर में पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम ( डीएसटी) के प्रभारी ईश्वर सिंह आर.पी.एस के निर्देशन में टीम सदस्यों पर्वत सिंह सउनि , बिट्टू कुमार कानि., मुकेश कानि. , पुनम डीआर व साईबर सैल में कार्यरत दलीप सिंह कानि. सहित कोटगेट पुलिस थाना की टीम के सहयोग से 19 अक्टूबर को कार्यवाही करते हुए। टीम ने दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ा व उससे एक विदेशी नोट बरामद किया। उस व्यक्ति की निशानदेही व साईबर सैल में कार्यरत दलीप सिंह कानि., सहित डीएसटी टीम ने ठगी करने वाली गैंग के अन्य तीन व्यक्तियों को पकड़ा और उनसे विदेशी नोट बरामद की। इस मामले को कोटगेट थाने को सौंपा किया। बीकानेर में विदेशी मुद्रा के बदले ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपीयों 1.एसके सायपुन 2.मुहमद ईमरान 3. सुहान खान 4.मुहमद ईल्यास को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी दिल्ली व बंगाल के रहने वाले हैं जो विदेशी मुद्रा का झांसा देकर लोगों से पैसे लूटते हैं


