पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर भागने के चार आरोपी मय कार के गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर भागने के चार आरोपी मय कार के गिरफ्तार

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में परिवादी जयनारायण पुत्र रणछोडदास जाति शर्मा निवासी नोखा बीकानेर हाल मैनेजर डयुनेक पेट्रोलियम नाल, गांधी प्याऊ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की है कि दिनांक 31.01.2022 वार सोमवार की रात्रि करीब 12.10 बजे एक कार जिसके नम्बर ष्ठरुङ्ग ष्टक्चरू 2082 में सवार होकर चार व्यक्ति आये जिन्होंने सेल्समैन से जबरदस्ती 3200 रूपये का पेट्रोल भरवाया व रूपये मांगने पर रूपये नहीं दिये व मौका से फरार हो गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हरसुखराम सउनि द्वारा शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान थाना स्तर पर टीम का गठन कर आरोपीगण की तस्दीक कर तलाश कर आरोपी राकेश पुत्र हडमानाराम सारण, मनोज पुत्र गणपतराम खिलेरी निवासीगण पल्ली पुलिस थाना मतोडा जिला जोधपुर, विकास पुत्र जगमालाराम खिलेरी निवासी जम्भेश्वर नगर लोहावट पीएस लोहावट जिला जोधपुर, रमेश कुमार पुत्र रतनाराम सारण निवासी नोखडा चारणान पीएस भोजासर जिला जोधपुर मय वारदात में प्रयुक्त कार को दस्तयाब कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है व आरोपीगण के पूर्व आपराधिक रिकोर्ड संबधित थाना से प्राप्त किया जा रहा है। नाल थाने की गठित टीम – विक्रमसिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल बीकानेर, हरसुखराम सउनि, गोपीचंद सउनि, दोलतराम कानि, संदीप कानि, श्रीकृष्ण डीआर आदि थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |