
बीकानेर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी नामजद






बीकानेर। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता पुलिस थाने पहुंची और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती का आरोप है कि 3 सितंबर 2020 को जगजीत सिंह व कर्मपाल ने उसके साथ गलत काम किया तथा तजनदीप उर्फ तेजू व स्वराज सिंह ने दोनों मुख्य आरोपियों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर पैसे मांगे व मारपीट की। युवती का आरोप है कि इस दौरान इन आरोपियों ने उसके झुमके छिन लिये तथा उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376(2) (एन), 376(डी), 382, 323, 342, 354, 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा कर रहे हैं।


