Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडा पोस्त सहित चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की पांचू पुलिस ने पदार्थ के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां पुलिस ने 66 ग्राम अफीम व 10 किलो डोडा पोस्त छिलका तथा दो लाख पांच हजार रुपए सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुखराज बिश्नोई व ओमप्रकाश बिश्नोई के कब्जे से कार स्विफ्ट से 66 ग्राम मादक पदार्थ अफीम व 22 हजार रुपए बरामद किये। वहीं आरोपी गोपालराम व अनिल के कब्जे से वाहन एसयूवी कार एमजी हेक्टर से 10 किलो डोडा पोस्त छिलका व 1,83,000 रुए बरामद किये। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल गंगाराम, अशो कुमार, रामनिवास, बलवान सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर, बलवान, वेदप्रकाश व भैरूदान शामिल थे।

Join Whatsapp 26