
बीकानेर से बड़ी खबर:- डकैती की योजना बनाते पकड़े गए चार आरोपी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाये जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज बीकानेर पुलिस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां आईजी ओमप्रकाश पासवान के सुपरविजन एवं एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, सीओ लूणकरणसर व जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार की टीम ने एनएच-62 पर बाबा गंगाई नाथ मंदिर के सामने नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी में श्रीडूंगरगढ़ प्रताप बस्ती केशर देव, हनुमानगढ़ जाखडावाली निवासी जगमाल, श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास निवासी ललित सिंह, श्रीडूंगरगढ़ प्रताप बस्ती निवासी रामानंद को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा, मुखौटे, लाल मिर्च पाउडर, एक कार जब्त की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


