
अवैध मादक पदार्थ सहित चार आरोपी गिरफ्तार, दो अलग-अलग थाना पुलिस की कार्रवाई





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू व महाजन पुुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 27 जुलाई को हेमन्त शर्मा आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज बीकानेर, कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कैलाश सिंह सांदू (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपी जयप्रकाश पुत्र छगनलाल जाति पंचारिया ब्राह्मण उम्र 34 साल निवासी धरणीधर महादेव मन्दिर के पास जस्सुसर गेट पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर व राम पंचारिया पुत्र सीताराम पंचारिया जाति ब्रहामण उम्र 24 साल निवासी धरणीधर महादेव मन्दिर के पास जस्सुर गेट पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 20 ग्राम जप्त कर मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
वहीं, महाजन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी तथा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कावेन्द्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन व कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरविजन तथा नरेन्द्र पूनिया आरपीएस वृताधिकारी लूनकरनसर के नेतृत्व में कश्यपसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन मय टीम द्वारा नाकाबंदी/चैकिंग के दौरान अल्टो कार में भरा 19.100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर कार में सवार रणवीर पुत्र धनाराम जाति कुम्हार उम्र 35 साल निवासी पक्का भदवां पुलिस थाना हनुमानगढ सदर जिला हनुमानगढ व संदीप पुत्र जगदीश जाति भाट उम्र 38 साल निवासी पक्का भदवां पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना महाजन मे दर्ज कर अनुसंधान धर्मवीर उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालु के सुपुर्द किया गया। अनुसंधान अधिकारी द्वारा अनुसंधान जारी है।


