
अवैध मादक पदार्थ सहित चार आरोपियों को पकड़ा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने की हैं। घटना वैष्णोधाम रोड़ के पास की है। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 2 किलो अवैध अफीम मिली है जो कि बेचने के लिए निकले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने जोधपुर के रहने वाले पन्नाराम पुत्र फरसाराम जाट, खींवसर निवासी बलदेवराम पुत्र झुम्मरराम, नागौर के रहने वाले पुखराज पुत्र शेराराम, जोधपुर के रहने वाले पप्पु विश्रोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |