
पोक्सो व आईटी एक्ट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज पोक्सो व आईटी एक्ट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर सीओ शालिनी बजाज द्वारा की गई। जिसमें पोक्सो व आईटी एक्ट के मामले में पेमासर निवासी तोलाराम पुत्र हरिराम (22), प्रेमाराम पुत्र मोहनराम (28), माणकराम पुत्र चंदाराम (32) व हरिराम पुत्र गंगाराम (19) को जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 36 में धारा 363, 328, 376डी, पोक्सो व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


