वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। जब्तीशुदा खेजडी व टोर्टलिस की लकड़ी को छुडाने के लिए वन विभाग की महिला अधिकारी पर आरोपिगणों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने का आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विनोद पुरी पुत्र सुरजपुरी गोस्वामी निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ, गोपीगर पुत्र लालचन्द गोस्वामी निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ, भींमगर पुत्र मालगर गोस्वामी निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ व भीमराज पुत्र कुरडाराम निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ है।

 

यह था मामला
रेंज कार्यालय वन विभाग लूनकरनसर की टीम द्वारा अवैध खेजडी व टोर्टलिस के हरे पडों की कटाई व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 जुलाई को रात्री में एक पिकअप को जब्त किया था । आरोपीगणों ने जब्तशुदा पिकअप के साथ एक वन विभाग के कर्मचारी वन रक्षक को अपहरण कर ले गये, जिनको क्षेत्रिय वन अधिकारी रेंज लूनकरनसर ने अपने कर्मचारी व जप्तपशुदा पिकअप मय खेजडी व टार्टलिस को छुडाने गई तो आरोपियों ने महिला अधिकारी व जब्तशुदा लकडियों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाना शुरू किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रज सिंह के निर्देशन में कैलाश सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नरेन्द्र कुमार पुनियां वृत्ताधिकारी वृत्त लूनकरनसर ने निकट सुपरविजन में प्रकरण में घटनास्थरल का विजिट एफएसएल टीम से करवाया जाकर साक्ष्य एकत्र किये। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर चार आरोपीगणों को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |