
फैक्ट्री में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी से नकदी व पर्स चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फैक्ट्री में तोडफोड़ करने और गाड़ी से नकदी, पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस कोटगेट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में की गई। दरअसल, 28 जून को शंशाक अरोरा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि रात को 8 बजे के आसपास आरोपी उसकी फैक्ट्री में आए। आरोपियों ने आते ही स्टॉफ के साथ मारपीट की, फैक्ट्री का गेट तोड़ दिया और बाहर खड़ी उसकी गाड़ी से शीशे तोड़ते हुए नकदी, पर्स चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व मेंं जांच के दौरान पीपल गट्टे के पास सलमान उर्फ सोनू पुत्र भानू खां, रोड़ नम्बर एक निवासी शाहरूख खान पुत्र मेाहम्मद आरीफ, गौरख नगर निवासी मनीष सोंलकी, धोबी तलाई निवासी समीर कायमखानी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।


