Gold Silver

स्कूल के शौचालय से मिला एक दिन का लहुलुहान नवजात, रोने की आवाज सुनी तो पता चला

उदयपुर,। जिले के मावली उपखंड के फलीचड़ा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गांव के राजकीय स्कूल के शौचालय से एक दिन का नवजात लहुलुहान मिला है, जिसे उदयपुर के संभागीय एमबी अस्पताल के शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बालक की स्थिति खतरे से बाहर है और पुलिस उसके माता-पिता की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में खेल रहे बच्चों को शिशु के रोने की आवाज आई थी। उन्होंने नवजात को शौचालय में देखा तो वह अवाक रह गए। उन्होंने ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि नवजात बालक है। शौचालय के पास ही सात फिट की दीवार है और उसी तरफ से नवजात को फैंका गया, जिससे उसको चोटें आई है और लहुलूहान हो गया। नवजात के पेट से नाल भी जुड़ी हुई थी। पुलिस का मानना है कि जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात को वहां फैंक दिया गया। पुलिस ने बच्चे को मावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वहां से उदयपुर के रेफर कर दिया गया।  स्कूल शिक्षक नीरज फौजदार का कहना है कि उनका मकान स्कूल के पास ही है। स्कूल में खेल रहे बच्चों ने उन्हें शौचालय में पड़े नवजात की जानकारी दी थी। उन्होंने तत्काल पुलिस बुलाई। इधर, उदयपुर के शिशुरोग अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.एलसी चारण का कहना है कि बच्चे के सिर में चोट आई है। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। माना जा रहा है कि बच्चे की डिलीवरी अस्पताल नहीं, बल्कि घर पर हुई होगी। उसके हाथ में नवजात पर लगाया जाने वाला टैग नहीं था। पुलिस आसपास के लोगों से पता लगा रही है कि पिछले चौबीस घंटे में कहां डिलेवरी हुई।

Join Whatsapp 26