
घर से निकला बच्चा, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिला, इंस्पेक्टर नवीन ने हेल्पलाइन के सुपुर्द किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीकर से भागकर जा रहे नाबालिग को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकडक़र चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले क दिया। मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक रीना ने रेलवे स्टेशन पर बच्चा अकेला बैठा हुआ दिखाई दिया । रीना ने बच्चे से पूछताछ की तो घर से भागना हुआ बताया । घर वालों के नंबर नहीं होने के कारण बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल किया चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ आने पर उनको सुपुर्द किया । प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की मौजूदगी में चाइल्ड हेल्पलाइन के स्टॉप लक्ष्मी नारायण स्वामी को सुपुर्द किया । बच्चा श्रीमाधोपुर सीकर का बता रहा है।


