
पूर्व परिवहन मंत्री भाजपा के यूनुस खान लूणकरणसर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। वसुंधरा राजे सिंधिया के नजदीकी पूर्व मंत्री यूनुस खान लूणकरणसर आए सबसे पहले लूणकरणसर आयल मिल पहुंचे जहां पर भंसाली परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहां पर सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत भाजपा के डॉ भागीरथ मुंड पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम लेगा एडवोकेट ओमकार सारस्वत पूर्व सरपंच रफीक मलावत व्यापार मंडल के व्यापारी गण शामिल हुए। लेकिन वर्तमान विधायक सुमित गोदारा के कार्यकर्ता नदारद। उसके बाद लुणकनसर पीर साहब की दरगाह पर पहुंचे 75 वे उर्स के अवसर पर दरगाह में जियारत की। प्रदेश के लोगों की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। वर्तमान सरकार को कोसा खुलासा से बातचीत करते हुए बताया खाजूवाला प्रकरण को देखते हुए कांग्रेसी सरकार विफल रही। प्रदेश में कानून व्यवस्था की कोई सरकार द्वारा सुव्यवस्था नहीं है। कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है।


