
पूर्व सरपंच की हो रही खूब प्रशंसा





बीकानेर। जिले के उदयरामसर गांव में कोविड 19 के तहत जरुरतमंदों के सामने खाने पीने की समस्या सामने आने पर गांव के पूर्व सरंपच हेंमत सिंह ने तुरंत अपनी टीम को एकत्रित कर गांव में जरुरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। बधुवार को अचानक जिले के एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी गांव पहुंच गये और उन्होंने सरपंच से मिलकर उनके द्वारा की जा रही सेवा की जानकारी ली और भूरि- भू्िरर प्रशंसा की एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के साथ गंगाशहर थानाधिकारी अरिवंद भारद्वाज, सहीराम, राजाराम, रामअवतार, कांग्रेसी नेता बिश्नाराम, शशिकांत शर्मा भी उनके साथ थे। सभी मिलकर सरपंच हेमंत सिंह के द्वारा चलाये जा वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को राशन वितरण किया। उन्हेांने कहा कि आप इसी तरह से सामाजिक कार्य करते रहने जिससे की गांव के लोगों को समय पर जरुरत की वस्तुओं से वंचित ना रहना पड़े। इस शर्मा ने गांव वालों को कोविड 19 से किस तरह से बचा जा सकता है उसके बारे में बताया तथा सभी को सोशल डिस्टेटिग के बारे में जानकारी दी।


