
कार-ट्रक हादसे में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की मौत





पाली/जैतारण। जिले के जैतारण क्षेत्र के चावंडिया और आगेवा के बीच बुधवार रात हुए सडक़ हादसे में पंचायत समिति के पूर्व सदस्य अबाराम सीरवी की मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना से बेरा जैतारणीया में शोक छा गया। सीरवी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे।
<श्च>जानकारी के अनुसार सीरवी कार में रायपुर से आगेवा बेरा जैतारणीया अपने घर आ रहे थे। इस दौरान चावंडिया और आगेवा के बीच एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सीरवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया। पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |