
समाज सेवा में पूर्व अधिकारी भी आये आगे






बीकानेर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन जी खोलकर राहत कार्यों कर रहा है और समाज सेवी भी दिनरात जरुरतमंदों को खाना व राहत सामग्री पहुंचा रहे है वहीं अब पूर्व अधिकारी व राज्य कर्मचारी भी इस पूनित कार्य में जुट गये है। इंगनप के पूर्व अधिशाषी अभियंता शंकर लाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ जरुरतमंदों को राहत सामग्री पहुंंचानी शुरु की आज इसका शुभारंभ करते व्यास कॉलोनी क्षेत्र में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की उनके साथ इस कार्य में नवल पुरोहित, विजय आचार्य भी शामिल रहे। वर्मा ने बताया कि वह शहर के विभिन्न इलाकों में जरुरतमंदों को लॉकडाउन अवधि के दौरान राहत सामग्री पहुंचाते रहेंगे।


