
पूर्व विधायक ने मिनटों में दूर की ग्रामीणों की यह समस्या






खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण व शहरी अंचल में इन दिनों जल संकट बहुत ज्यादा विकराल रूप ले चुका है लोगों को पीने के पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पिछले कुछ दिनों से गुसाईसर बड़ा, भोजास मे ट्यूबेल खराब हो रखी थी जिसके कारण ग्राम वासियों को पानी के समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जब पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पास यह सूचना पहुंची तो इन्होंने तुरंत प्रभाव से सहायक अभियंता से वार्ता कर लोरिंग को इन गांव में भेजा और ट्युबेल को दुरुस्त करवा कर पानी की समस्या को सुचारु करवाया।पूर्व विधायक किसनाराम नाई का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और जनप्रतिनिधि कोई सुध लेने वाले नहीं है क्षेत्र के यह हालात देखकर मेरे मन में पीड़ा हुई और मुझे इस उमर में वापिस जनता के लिए सक्रिय होना पड़ रहा हैं। जल समस्या को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त कराने पर ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक किशनाराम नाई का आभार जताया।


