श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का निधन, 3 बार के एमएलए कई दिनों से थे बीमार

श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का निधन, 3 बार के एमएलए कई दिनों से थे बीमार

श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक का निधन, 3 बार के एमएलए कई दिनों से थे बीमार

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ (बीकानेर) के पूर्व विधायक किशनाराम नाई का सोमवार देर रात निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड स्थित मोक्षधाम में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के नजदीकी रहे किशनाराम नाई तीन बार विधायक बने और दो जिलों में भाजपा के देहात अध्यक्ष भी रहे। वे 93 साल के थे। कुछ दिन पहले तक राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे। पिछड़े वर्ग के बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले किशनाराम नाई पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। ऐसे में कई वरिष्ठ भाजपा नेता लगातार उनके घर पहुंच रहे थे। सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

किसनाराम नाई को राज्य के दो जिलों में भाजपा का देहात अध्यक्ष बनने का अवसर मिला। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ पहले चूरू जिले का हिस्सा था। तब वो चूरू के देहात अध्यक्ष बने। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर में शामिल हो गया। तब वो बीकानेर में भाजपा के देहात अध्यक्ष बने। पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के नजदीकी रहे किशनाराम नाई वर्ष 1990 में दिग्गज नेता कुंभाराम आर्य को हराकर प्रदेश की राजनीति में चर्चा में आए। वो पहली बार तब विधानसभा में पहुंचे। साल 1993 में जब भैरोसिंह शेखावत की सरकार पर संकट आया तो किशनाराम नाई ने ही इस संकट से उबारा था। 1 जनवरी 1935 को जन्मे किशनाराम नाई राजनीतिक जीवन में हमेशा चर्चा में रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |