
पूर्व विधायक मंत्री भाटी ने की कुलपति से भेंट वार्ता






बीकानेर । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर.पी सिंह से कोलायत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री देवीसिंह जी भाटी ने भेंट कर चर्चा की। कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि श्री भाटी जी ने विश्वविद्यालय की कृषि अनुसंधान संबंधी गतिविधियों एवं कृषि में हो रहे नवाचारों के बारे में जाना। इसी तरह है गड्ढा विधि से अधिक बाजरा उत्पादन करने संबंधी पहलुओं पर भी चर्चा हुई। कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने कृषि अनुसंधान के अलावा विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्रों कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अद्यतन तकनीकी व वैज्ञानिक जानकारियां हस्तांतरण के बारे में भी बताया।


