
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की होगी घर वापसी!






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण बगावत करने वाले पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की घर वापसी के आसार बन रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में बेनीवाल को वापस पार्टी में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीकानेर में कांग्रेस की बड़ी सभा होगी, जिसमें कांग्रेस के ये दिग्गज भी पहुंचेंगे। इस सभा में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल को वापिस पार्टी में शामिल किया जाएगा। बता दें कि बेनीवाल के पिता स्व. भीमसेन चौधरी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे। उसके बाद बेनीवाल खुद कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट दिया और युवा नेता राजेन्द्र मूंड को टिकट दिया। पार्टी के इस फैसले से नाराज बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मानस बनाया और चुनाव लड़ा भी। बेनीवाल के इस फैसले को लेकर पार्टी ने बेनीवाल को पार्टी से बाहर कर दिया। अब चर्चा यह आ रही है कि बेनीवाल को वापस पार्टी में लिया जाएगा, क्योंकि बेनीवाल पार्टी के सीनियर नेता है, उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है।


