पूर्व मंत्री भाटी कल गरजेंगे गजनेर में, प्रशासन अलर्ट मोड पर

पूर्व मंत्री भाटी कल गरजेंगे गजनेर में, प्रशासन अलर्ट मोड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी जनता एवं जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय हैं। भाटी का गोचर आंदोलन जहां राज्यभर में परवान पर है वहीं राज, प्रशासन से हताश निराश लोग भाटी के मधुबन फार्म हाऊस पहुंचकर अपनी अपनी फरियाद सुना रहे हैं एवं भाटी भी पूरी सक्रियता से तलीनता से जनकार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर रहे हैं। युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी ने बताया कि गजनेर थानाधिकारी की शिकायतें लम्बे समय से गजनेर ग्राम सहित इसके अंर्तगत आने वाले गांवों को लेकर प्राप्त हो रही है जिसको लेकर भाटी संजीदा है और 09 अगस्त को 10 बजे अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करना सुनिश्चित किया है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि बीकानेर सम्भाग से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बाप, फलौदी, चुरू सहित बीकानेर शहर, लूनकरनसर, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, नोखा सहित कोलायत के सभी गांवों से भाटी के समर्थक बड़ी तादाद में पहुंचेंगे।
भाटी के आह्ववान की जिलेभर सहित जयपुर तक चर्चा है, प्रशासन अलर्ट मोड पर है क्यों कि रिकॉर्ड है भाटी ने जिस भी मुहिम, आंदोलन, प्रदर्शन, धरना एवं घेराव को हाथ में लिया है उसे परवान चढ़ाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |