पूर्व मंत्री बेनीवाल ने नवस्वीकृत टीन शेड के लिए कृषि मंडी का किया अवलोकन

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने नवस्वीकृत टीन शेड के लिए कृषि मंडी का किया अवलोकन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लूणकरणसर  । शनिवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कृषि उपज मंडी परिसर में बनने वाले नवस्वीकृत टीन शेड की जगह का अवलोकन किया व्यापारियों ने मण्डी मे बन रही सीसी रोड़ के लिए पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल का आभार जताया ओर बरसाती पानी निकासी के लिए मंडी परिसर में नाली निर्माण करवाने सहित अन्य मांगों से अवगत करवाया । पूर्व मंत्री बेनीवाल ने नाली निर्माण के लिए व्यापारियों को जल्द ही बजट स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया ।इस मौके पर उद्योग संघ अध्यक्ष हनुमानमाल भूरा जुगल किशोर भंसाली राजाराम बेनीवाल मंगलचंद दुगड़ पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष छतमल बरडिया मनीराम लेघा गोविंदराम गोदारा समाजसेवी भागीरथ बिजारणिया लालचंद गोदारा बजरंग कोठारी बाबूलाल दुगड़ राकेश जांघू श्रीराम लेघा सीताराम जांघू श्रीचंद राखेचा सुरेश बिश्नोई मोहनलाल गर्ग मनीराम बिजारणिया सहित व्यापारी उरपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |