
नवसृजित ग्राम पंचायत बामनवाली के पंचायत भवन का पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया शिलान्यास






खुलासा न्यू लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
लूणकरणसर 25 अगस्त ।
लूणकरणसर पंचायत समिति में हाल ही नवसृजित ग्राम पंचायत बामनवाली के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी शीला देवी पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी व अध्यक्षता सरपंच उमाशंकर सोनी ने की । इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि नवसृजित ग्राम पंचायत बामनवाली के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय स्तर पर ही लोगों को अपने कार्य कराने में आसानी होगी राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यों को गति दे रही है । लूणकरणसर पंचायत समिति की विकास अधिकारी शीला देवी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया सरपंच उमाशंकर सोनी पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
इस मौके पर सहायक अभियंता विशाल भार्गव कनिष्ठ तकनीकी सहायक गौरव गर्ग ग्राम विकास अधिकारी राजेश भाटी कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका मकड़ासर सरपंच मानसिंह सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठमालसिंह धीरेरा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल शर्मा एसएलएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ओमप्रकाश शर्मा संस्कृत कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे कार्यक्रम में मन्त्रोचार व पूजा पाठ पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने किया मंच संचालन नंदलाल शर्मा ने किया ।


