पूर्व मंत्री बेनीवाल ने भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुख्यद्वार का किया शिलान्यास

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुख्यद्वार का किया शिलान्यास

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लूणकरणसर  । वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है सही खान-पान नहीं होने के कारण बीमारियों का प्रभाव भी आमजन में बढ़ रहा है ऐसे में आमजन के लिए पब्लिक पार्क जैसी सुविधा बहुत जरूरी है यह विचार गुरुवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क मे मुख्यद्वार के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि पार्क में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए ओपन जिम के उपकरण लगवाये थे आने वाले समय मे भी अन्य उपकरण की बढोतरी की जायेगी ।
* कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ व उपसरपचं गणेशाराम मेघवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की सोच के परिणाम स्वरूप ही कस्बे के हृदय स्थल पर पार्क विकसित हुआ है ।*

कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा विकास अधिकारी शीलादेवी सोनी पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पूरखाराम मूण्ड महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ काकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका गोपल्याण सरपंच सुल्तानराम जाखड़ मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमराराम घिंटाला मनीराम जाखड़ रूपाराम गोदारा बीरबलराम हुड्ढा पूर्व सेवादल अध्यक्ष किशन पूनिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम कळकळ ओम आजाद व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ गौरी शंकर बोहरा मोहनलाल राखेचा मदनलाल तातेड़ रामकुमार चौहान राजेंद्र तातेड़ फिरोज मलावत संपतलाल नौलखा ओम पारीक इंदरचंद चोपड़ा घनश्याम बोहरा जयनारायण भंवर लाल सेठिया इस्लाम पड़िहार निर्मल दुग्गड़ सहित कस्बे के लोग उपस्थित रहे । पार्क कमेटी के अध्यक्ष सुशील पारीक ने सभी आगंतुकों का आभार बताया ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |