
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी का स्वागत , सुनी ग्राम की समस्याएं






खुलासा न्यूज़, बज्जू / बीकानेर। पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी रविवार देर सांय को बज्जू तेजपुरा में ग्रामीणों से रूबरू हुवे व ग्राम की जनसमस्याएं सुनी । राष्ट्रीय जाट सेना श्रीकोलायत के कार्यालय भवन बज्जू में पूर्व नेताप्रतिपक्ष डूडी के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम की समस्याओं को लेकर विभिन्न ज्ञापन सौंपे । ग्रामीणों ने बज्जू तेजपुरा में पेयजल की समस्या से अवगत करवाते हुवे बताया कि ग्राम में पेयजल की आपूर्ति नही हो रही जिसके चलते ग्रामीणों को महंगे दा मों में टेंकरो से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं , बज्जू से सांखला फांटा तक सड़क निर्माण करवाने , बेमौसम बरसात से हुई खराब हुई फसलों को फसल बीमा क्लेम दिलाने , जिसका फसल बीमा नही हुवा है उसको भी राज्य सरकार द्वारा क्लेम दिलवाया जाए सहित क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया इस पर डूडी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुवे कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द ही करवाया जाएगा।
बज्जू तेजपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में यूथ कोंग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, देहात जिलाउपाध्यक्ष कैप्टन मोहनलाल गोदारा,अक्कासर सरपंच प्रभुराम गोदारा,पदमसिंह चौधरी, गोपीराम गोदारा, धनराज गोदारा, देवीलाल चौधरी,राष्ट्रीय जाट सैना के कोलायत अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह चौधरी, कैलाश डुडी, अशोक बेनीवाल, गोपीकिशन गोदारा , डूंगरराम देवासी, बीरबलराम सियाग, भीखाराम डूडी, श्रवण गोदारा, बाबुलाल खत्री, मनफूल मेघवाल, बीरबलराम बेनीवाल, हरिराम दर्जी, हड़मान भोबिया, अयूब खां तेली, सहित बज्जू तेजपुरा के ग्रामीण उपस्थित रहे।


