
पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट बीकानेर पहुंचकर डूडी परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस, देखे वीडियों





पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट बीकानेर पहुंचकर डूडी परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस, देखे वीडियों
बीकानेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किसान केसरी दिवंगत रामेश्वर डूडी के निधन पर पार्टी के दिग्गज नेता लगातार श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बीकानेर स्थित डूडी निवास पहुंचे। उन्होंने डूडी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी धर्मपत्नी व नोखा विधायक सुशीला डूडी तथा परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।इस दौरान सांसद विजेंद्र ओला, दांतारामगढ़ विधायक विरेंद्र चौधरी, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक, अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया तथा मुकेश भाखर भी मौजूद रहे।
बता दें कि किसान राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रामेश्वर डूडी का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। करीब दो साल तक वे ब्रेन हेमरेज के चलते कोमा में रहे और जयपुर एसएमएस से लेकर दिल्ली एम्स तक इलाज चला, लेकिन चार अक्टूबर की रात साढ़े बारह बजे उन्होंने बीकानेर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली।
डूडी के अंतिम संस्कार में प्रदेशभर से हजारों लोग शामिल हुए और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

