Gold Silver

पूर्व क्रिकेटर बाल-बाल बचे:परिवार सहित रणथंभौर घूमने जा रहे अजहरूद्दीन की कार पलटी, सड़क किनारे खड़ा युवक हुआ घायल

सवाईमाधोपुर । रणथंभौर घूमने आए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार बुधवार को पलटी खा गई। इससे सड़क किनारे खड़े एक युवक को चोट आई है। हादसे में अजहरूद्दीन के परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हादसा काफी भीषण था जिसमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार अजहरूद्दीन अपने परिवार के साथ सवाईमाधोपुर आए हैं। फूल मोहम्मद चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में सड़क किनारे खड़ा युवक घायल हो गया। सूचना पर डीएसपी नारायण तिवारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया तथा अजहरूद्दीन के परिवार को पास के होटल ले जाया गया।
क्षतिग्रस्त कार। अजहरूद्दीन के परिवार को होटल पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि छुट्टियों के कारण और सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक और वन्यजीव प्रेमी रणथंभौर पहुंच रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री नीतू सिंह अपने बेटे रणवीर कपूर आलिया भट्‌ट के साथ भी रणथंभौर में ही छुट्टियां मना रहे हैं।

Join Whatsapp 26