
होटल से लौट रहे पूर्व पार्षद के बेटे पर फायरिंग करने का आरोप, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। जान से मारने की नियत से पूर्व पार्षद के पुत्र पर फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने सोहन सिंह भाटी व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती में एक मई की रात को करीब साढ़े बारह बजे की बताई है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा मोहित अरोड़ा होटल व बीयर बार बंद करके ऑफिस गाड़ी लेकर आया। इस दौरान आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और जाने से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


