
पूर्व सीएम के पीएसओ ने दूधवाले को भी बेचा था पेपर, पूछताछ में राज आ रहे सामने





खुलासा न्यूज नेटवर्क। सब इंस्पेक्टर-2021 परीक्षा का पेपर लीक कांड इन दिनों अशोक गहलोत के कारण फिर से चर्चा में है। इस कांड में उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव को जांच एजेंसी ने पकड़ा है। उसने पूछताछ में बताया कि बेटे के दबाव में उसने पेपर खरीदा था। उसने अपने दोस्त कुंदन को पैसा देकर पेपर लिया था। इसके बाद अपने दूध वाले को भी पेपर बेचा था। आरोपी राजकुमार को 8 अगस्त 2025 को पकड़ा गया था। हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और उनका बेटा भरत यादव 3 दिन की रिमांड पर है।
एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार ने बड़ी रकम कुंदन कुमार को पेपर के लिए दी थी। इस पैसे का बोझ उतारने के लिए उसने अपने दूध वाले को पेपर की बात बताई। दूध बेचने वाले ने खुद के बेटे रविन्द्र सैनी के लिए राजकुमार यादव को पैसे देकर पेपर लिया। राजकुमार ने अपने जानकार सतेंद्र को भी मोटी रकम लेकर पेपर बेच दिया था। राजकुमार के बेटे ने पूछताछ में बताया है कि पिता से पेपर मंगवाया था। इसे पढ़कर ही परीक्षा में पास हुआ। लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था। वहीं, रविंद्र एसआई बन गया था।

