कल बीकानेर आएंगी पूर्व सीएम राजे, भाटी की अगुवाई में एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

कल बीकानेर आएंगी पूर्व सीएम राजे, भाटी की अगुवाई में एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कल यानि 19 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आएंगी। जिसको लेकर राजे गुट सक्रिय हो गया है। राजे हवाई मार्ग से नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी। जहां पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में राजे का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद एक बड़े काफिले के साथ राजे को बीकानेर शहर लाया जाएगा। इस सम्बंध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया की देवीसिंह भाटी ने अपने कार्यकर्ताओं को अपील जारी की है कि सुबह सवा नो बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा। डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि फिर पूर्व मुख्यमंत्री राजे बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निवास स्थान पहुंचकर उनकी दादी महारानी सुशीला कुमारी, पूर्व राजपरिवार बीकानेर के निधन पर शोक व्यक्त करेगी। जहां से वे सड़क मार्ग से सूरतगढ़ को प्रस्थान करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |