
पूर्व सीएम राजे पहुंची कल्ला निवास, जर्नादन कल्ला से मिलकर प्रकट की संवेदना





पूर्व सीएम राजे पहुंची कल्ला निवास, जर्नादन कल्ला से मिलकर प्रकट की संवेदना
बीकानेर। बीकानेर में कांग्रेस के नेता रामेश्वर लाल डूडी के निधन पर उनके परिवार मिलने गुरुवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उनके निवास पर पहुंचकर उनके परिवार को हिम्मत दी और कहा हम सब आपके साथ डूडी एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे उनके जाने से हमे दुख है। उसके बाद राजे पूर्व शिक्षामंत्री कांग्रेस के बी.डी कल्ला के घर पहुंची जहां उन्होंने जर्नादन कल्ला से मुलाकात की पिछले दिनों जर्नादन कल्ला की पत्नी सावित्री देवी का निधन हो गया था। इस राजे ने कल्ला से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर कल्ला परिवार के त्रिलोकी कल्ला, महेंद्र, अनिल, कमल आदित्य सहित अन्य लोगों से भी मिली राजे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, डॉ विश्वनाथ, महावीर रांका, डॉ भागीरथ मूंड, रमेश अग्रवाल (कालू बड़ी) जुगल राठी, मोहन दुसाद सहित अनेक लोग रहे साथ रहे।

