
छात्रसंघ चुनाव को पूर्व सीएम गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट, यूजर्स ने घेर लिया





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत छात्र राजनीति से मुख्य धारा की राजनीति में आने वाले राजनेताओं के कटआउट के साथ प्रदर्शन किया गया। इस अनूठे प्रदर्शन का अशोक गहलोत ने समर्थन किया है। गहलोत ने एक्स पर इसकी फोटो पोस्ट करते हुए सरकार से अविलंब छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। उधर, गहलोत की पोस्ट पर कई यूजर्स ने पलटवार करते हुए लिखा कि बंद तो आपने ही किए थे।
सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए
गहलोत ने लिखा- आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनावों के लिए अनोखा प्रदर्शन किया। छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की नींव का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समय में विधानसभा चुनाव का वर्ष होने के कारण चुनाव स्थगित किए थे। मैं पहले भी कई बार मांग कर चुका हूं। अब फिर दोहराना चाहता हूं कि सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव को कराने के बारे में सकारात्मक फैसला लेना चाहिए।
यूजर्स का पलटवार, बंद तो आपने ही किए थे साहब
गहलोत की पोस्ट पर कई यूजर्स ने पलटवार करते हुए लिखा कि छात्रसंघ चुनाव बंद तो आपने ही किए थे। एक यूजर्स ने लिखा- बंद तो आपने ही किए थे साहब। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा- बंद किसने किए थे? इसी तरह तीसरे यूजर्स ने लिखा- बंद तो आप लोगों ने ही करवाए थे। कई यूजर्स ने गहलोत का समर्थन करते हुए छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की पैरवी की।


