
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार पर साधा निशाना






जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ दिया है। राजे ने रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट्स करते हुए सरकार को बिगडती कानून व्यवस्था और बिजली के मुद्दे पर जमकर घेरा।
राजे की इन प्रतिक्रियाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे तौर पर उनके निशाने पर रहे। दरअसल, राजे ने जोधपुर में किसान की मौत और एक बालिका से दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाओं का ज़िक्र किया। जबकि विभिन्न घटनाओं का उदाहरण देते हुए प्रदेश भर में बिगडती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र जोधपुर है जबकि वे प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं ‘कांग्रेस सरकार के माथे पर लग रहा कलंक’ राजे ने पहले ट्वीट प्रतिक्रिया में लिखा, ‘गंगापुरसिटी में पानी की मांग को लेकर एक वृद्ध का टंकी से कूदकर जान दे देना तथा जोधपुर में किसान आंदोलन के दौरान युवा किसान पुखराज डोगियाल का निधन हो जाना। दोनों ही घटनाएं कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है, जिन्होंने राजस्थान को शर्मिंदा करने का काम किया है।’ गंगापुरसिटी में पानी की मांग को लेकर एक वृद्ध का टंकी से कूदकर जान दे देना तथा जोधपुर में किसान आंदोलन के दौरान युवा किसान पुखराज डोगियाल जी का निधन हो जाना। दोनों ही घटनाएं कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है, जिन्होंने राजस्थान को शर्मिंदा करने का काम किया है।


