
बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ और आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर




बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ और आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (आरसीएचओ) बीकानेर तथा पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का आज प्रातः हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही संपूर्ण चिकित्सा जगत, स्वास्थ्य विभाग और बीकानेर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने अपने लंबे सेवाकाल के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने बताया कि वे एक समर्पित, कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी थे, जिनके मार्गदर्शन में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ।
विभागीय साथियों और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि डॉ. गुप्ता का असमय निधन बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके भागीरथ प्रयास और उपलब्धियां हमेशा स्मरणीय रहेंगी। इस दुखद अवसर पर संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग एवं बीकानेरवासी स्वर्गीय डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



