
भाजपा नेता शेखावत की मीटिंग में पहुंची बीकानेर पूर्व प्रत्याशी सिद्धि कुमारी, हुआ यह फैसला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर सरगर्मियां तेज है। बीकानेर पूर्व से भाजपा ने तीन बार की विधायक सिद्धि कुमारी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए चौथी बार टिकट दिया। जिसके बाद यहां से अन्य दावेदारों ने विरोध किया। यहां तक शक्ति प्रदर्शन के जरिए टिकट पर पुर्नविचार करने की मांग की गई। इस विरोध को देखते हुए पार्टी आलाकमान सक्रिय हुआ और विरोध को डेमैज कंट्रोल करने के प्रयास शुरू किए। जिसका का असर भी अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। आज भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया। इस दौरान शेखावत समर्थकों ने पार्टी के साथ चलने का फैसला किया। समर्थकों के कहने पर शेखावत ने भी पार्टी के साथ चलने का निर्णय लिया। इस मीटिंग में बड़ी संख्या में शेखावत के समर्थक मौजूद रहें। मीटिंग में सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा के लिए मिलकर काम करने का आव्हान किया। जिसके बाद मीटिंग में बीकानेर पूर्व प्रत्याशी सिद्धि कुमारी भी पहुंची। शेखावत सहित अनेक जनप्रतिनिधयों ने सिद्धि कुमारी का स्वागत करते हुए समर्थन करने की घोषण की। सिद्धि कुमारी ने भी शेखावत को साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।


