
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस




बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
खुलासा न्यूज़। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का आज सुबह करीब 6 बजे 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन की पुष्टि परिवार और पार्टी नेताओं ने की है। खालिदा जिया कई वर्षों से सीने में संक्रमण, लिवर और किडनी की बीमारी, डायबिटीज, गठिया और आंखों से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थीं। स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
खालिदा जिया बांग्लादेश की राजनीति की प्रमुख हस्तियों में शामिल रही हैं। वे 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक दो बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। वे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख जियाउर रहमान की पत्नी थीं, जिन्होंने BNP की स्थापना की थी। उनके परिवार में बड़े बेटे तारिक रहमान, जो BNP के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, 2008 से लंदन में रह रहे थे और हाल ही में 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटे थे। वहीं उनके छोटे बेटे अराफात रहमान का 2015 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
नाजुक हालत में भी दाखिल हुआ नामांकन
गौरतलब है कि खालिदा जिया ने सोमवार (29 दिसंबर) को चुनावी नामांकन दाखिल किया था। BNP के वरिष्ठ नेताओं ने बोगुरा-7 सीट से उनका नामांकन पत्र डिप्टी कमिश्नर एवं रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा किया था। उस समय उनकी हालत बेहद गंभीर थी और वे वेंटिलेटर पर थीं, इसके बावजूद पार्टी ने उनके चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। बोगुरा-7 सीट का BNP के लिए विशेष राजनीतिक महत्व है। इसी क्षेत्र में पार्टी के संस्थापक जियाउर रहमान का निवास रहा है। खालिदा जिया ने 1991, 1996 और 2001 में इसी सीट से चुनाव जीतकर संसद में प्रतिनिधित्व किया था। खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेशी राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। देश-विदेश से नेताओं और समर्थकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।




