
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर की युवा ईकाई का गठन, मुदित खजांची बने अध्यक्ष






अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर की युवा ईकाई का गठन, मुदित खजांची बने अध्यक्ष
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने यह जानकारी देते हुवे बताया कि जिला ईकाई की अनुसंशा पर प्रदेश युथ विंग के द्वारा जिला युथ विंग में मुदित खजांची को अध्यक्ष, किशन अग्रवाल महामंत्री व यशु चांडक कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया है ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े हुवे है। वर्तमान में जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गिनाइजेशन जीतो व बी एन आई जैसे संगठनों से जुड़े है वहीं किशन अग्रवाल जिला अग्रवाल समिति व वर्तमान इसी संगठन के महामंत्री है वहीं यशु चांडक माहेश्वरी श्री बीकानेर माहेश्वरी मंडल युवा विंग से जुडे हुवें है इनके मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवें पूर्व जिला अध्यक्ष जुगल राठी ने तीनों को बधाई व शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर जिला महांमत्री किशन लोहिया कोषाध्यक्ष विनोद धानुका, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सुराणा, प्रदेश मंत्री राजेश गोयल, महिला विंग अध्यक्ष ममता राठी, कोषाध्यक्ष सुरभी अग्रवाल, महामंत्री सरिता नाहटा, विजय बाफना, सुशील अग्रवाल, कमल बोथरा , दिनेश महात्मा, जेठमल नाहटा, मनोज सिंघला ने सभी नवनियुक्तो को बधाई व शुभकामनाऐ दी।


