Gold Silver

मण्डल अध्यक्ष के संयोजन में 11 सदस्यीय टीम का गठन

 

बीकानेर । बीकानेर नगर निगम में हाल ही में रिक्त हुए वार्ड संख्या 5 के पार्षद पद हेतु होने वाले उपचुनाव के लिए शहर भाजपा ने गुरुवार को तैयारी बैठक कर 11 सदस्यीय संचालन समिति के गठन के साथ ही चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में तय किया गया कि गोपेश्वर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत के संयोजन में यह उपचुनाव लड़ा जायेगा । साथ ही 11 सदस्यीय संचालन समिति में पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार रंगा, पूर्व पार्षद राजकुमारी बैद, मण्डल प्रभारी महावीर रांका के अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल तंवर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ , मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा रामावत, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, महामन्त्री कुलदीप कड़ेला, अनुसूचित जाति नेता गोविंद तेजी को शामिल किया गया है।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 5 पार्षद पद के लिए महिला ओबीसी प्रत्याशी के लिए आवेदन मांगे गए हैं । इच्छुक कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष के माध्यम से आवेदन कर सकते है तथा प्रत्याशी चयन हेतु अंतिम निर्णय प्रदेश संगठन का रहेगा।

आज आयोजित तैयारी बैठक में वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, महावीर रांका, बंशीलाल तंवर, चंद्रप्रकाश गहलोत, सुमन छाजेड़, शिवकुमार रंगा, राजकुमारी बैद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
आज दिनांक 03.11.2022 को सायं 6 बजे लोडा – मोडा बगेची , जवाहर नगर, बीकानेर में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर श्रीमान उमाशंकर जी किराडू की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर वासियों द्वारा किया गया।
सभा का प्रारंभ प्रातः स्मरणीय श्री उमाशंकर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन, एवं माल्यार्पण से हुआ। श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर शहर के गणमान्य और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित श्री सत्य प्रकाश जी आचार्य, श्री जेठानंद जी व्यास, श्री विजय शंकर जी आचार्य, श्री विजय मोहन जी जोशी एवं श्री भंवर जी पुरोहित ने श्री उमाशंकर जी से जुड़े अपने संस्मरण बताए एवं उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता जताई। उपस्थित श्रद्धावनत जनसमुदाय की तरफ से श्री अनिल जी जोशी , श्री श्रवण जी पुरोहित, श्री अरविंद जी शर्मा एवं श्री शिवकुमार जी व्यास कम्मू महाराज पूना महाराज व्यास आदित्य किराडू मोहित महात्मा ने भी स्वनामधन्य श्री किराडू जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक नेता किशोर पुरोहित ने शिक्षाविद उमाशंकर किराडू के जीवन के महत्वपूर्ण बातों को याद करते हुए अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि के रूप में श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।

Join Whatsapp 26