
जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करवा लिया नामांतरण, पटवारी, तहसीलदार सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नामांतरण करवाने का मामला समाने आया है। इस संबंध में परिवादी ने पूगल पुलिस थाने में हल्का पटवारी, तहसीलदार सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीगंगानगर जिले के नया सूरतगढ़, वार्ड नं.31 निवासी गुरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि पूगल क्षेत्र में उसकी जमीन है। जिसने उसको खरीदा था। जिस पर भानीपुरा हल्का पटवारी, तहसीलदार, साधुसिंह पुत्र बसंत सिंह, शौकत खां पुत्र खेते खां, अजीत सिंह, पुत्र दुलसिंह ने मिलीभगत कर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नामातंरण करवा लिया और कब्जा कर लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 447, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


