
बरसलपुर फांटे के पास जंगल में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास जारी





बीकानेर. बीकानेर के बज्जू तहसील के बरसलपुर फांटे के पास जंगल में आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि आस-पास के पेड़-पौधे सारे जल गए। तेज हवाओं के साथ आग भी लगातार बढ़ रही है। आग को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बढ़ रही है। स्थानीय प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया तो बीकानेर से दो दमकल रवाना की गई है। हालांकि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बज्जू तहसील के जंगलों में आग लग चुकी है। कुछ दिन पहले आर डी 931 पर लगी आग मे पांच किमी जंगल राख हुआ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |