Gold Silver

वन विभाग टीम की कार्यवाही: अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई करने पर टै्रैक्टर व जनरेटर जब्त

वन विभाग टीम की कार्यवाही: अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई करने पर टै्रैक्टर व जनरेटर जब्त
बीकानेर/ लखासर । अवैध पेड़ों की कटाई करने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक कटर, आरा मशीन व दो ट्रैक्टर व एक जनरेटर जब्त कर लिया। अवैध पेड़ों की कटाई की सूचना पर जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था के अशोक, संतोष कुमार, धर्मपाल, रामदयाल और अशोक बिश्नोई ने मौके पर पहुंचे और वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
वन विभाग के रेंजर मोहनलाल मीना ने बताया कि राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई की शिकायत मिलने पर वन विभाग की टीम लखासर गांव की रोही में पहुंची। गांव की रोही में 10 खेजड़ी, 11 कीकर व एक हरे नीम के पेड़ को काटने पर जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। इस दौरान वन विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक कटर आरा मशीन, दो ट्रैक्टर और एक जनरेटर को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम में मोहन मीणा, सीताराम, राजेन्द्र और पटवारी शामिल थे। कटे हुए लकड़ी के माल को जब्त कर ग्राम पंचायत लखासर को सुपुर्द किया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कई समय से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही थी, जिससे लोगों में रोष था।

Join Whatsapp 26