Gold Silver

वन विभाग की कार्यवाही, 70 क्विंटल लकडिय़ों से भरी पिकअप की जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य वृक्ष खेजड़ी के अंधाधुंध कटाई को लेकर जीव रक्षा संस्थान के सहयोग से वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 70 क्विंटल लकडिय़ां जब्त की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीसर में चल रही अवैध आरा मशीन को भी जब्त किया है। इसको लेकर मोखराम धारणिया ने बताया कि लम्बे समय से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिखमीसर में अवैध आरा मशीन लगाई हुई है। जिसमें रात के समय में राज्य वृक्ष खेजड़ी को अंधाधुध कटाई की जा रही थी। जिस पर बीती रात को संस्थान ने पूरी रैकी की और जैसे ही आरा मशीन से खेजड़ी के वृक्षों की कटाई पर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटी गई लकडिय़ों से भरकर जब गाड़ी रवाना हुई तो उस गाड़ी का पीछा किया गया और जयपुर रोड पर वन विभाग के अधिकारियों की मौजदूगी में गाड़ी को जब्त किया गया है। जिसमें करीब 60 से 70 क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी। धारणिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लकड़ी के टुकड़े बीछवाल और खारा क्षेत्र में बनी चुने की फैक्ट्रियों में जाता है। धारणिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

Join Whatsapp 26